-->

Gulzar Shayari, Gulzar Quotes in Hindi 150+ Gulzar Poetry Collection

Gulzar Shayari :- Best 200+ Gulzar Shayari - Gulzar Shayari गुलज़ार की लिखी ग़ज़लों से चुनिंदा शेर गुलजार साहब की मशहूर शायरी, Gulzar Shayaris, Gulzar Ki Shayari. Gulzar Shayaris.Two line Gulzar Shayaris


Gulzar Shayari


Gulzar Shayari in Hindi

Gulzar ki shayari
कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं





Gulzar shayari in hindi
आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ





Gulzar shayari on love
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है. 
दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है





Gulzar shayari hindi
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं





Gulzar shayari on life
सहमा सहमा डरा सा रहता है
जाने क्यूँ जी भरा सा रहता है





Gulzar sad shayari
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक्त की शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते





Gulzar shayari images
मैं दिया हूँ !
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं….
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं !

hindi shayari on life by gulzar
इतना क्यों सिखाये
जा रही है ज़िन्दगी
हमें कौन सी सदियाँ
गुज़ारनी है यहाँ



Gulzar Shayari




Gulzar shayari love
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढना पड़ता हैं

Gulzar Shayari in Hindi 2 lines
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता





Gulzar shayari in hindi 2 lines
मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
​बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।





Gulzar shayari quotes hindi
यूँ भी इक बार तो होता कि समुंदर बहता
कोई एहसास तो दरिया की अना का होता




Gulzar shayari on dosti
जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस-पास होता है





Gulzar shayari sad
हाथ छूटें भी तो …
रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक़्त की शाख़ से…
लम्हे नहीं तोड़ा करते !





Gulzar shayari on friendship
हँसता तो मैं रोज़ हूँ
मगर खुश हुए ज़माना हो गया





Gulzar shayari on yaadein
इतना क्यों सिखाई जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां





Gulzar shayari on zindagi
आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है



Gulzar Shayari




Gulzar shayari in english
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।



Gulzar Shayari in Hindi on life
ये रोटियाँ हैं ये सिक्के हैं और दाएरे हैं
ये एक दूजे को दिन भर पकड़ते रहते हैं




Gulzar shayari on life in hindi
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़
किसी की आंख में हम को भी इंतिज़ार दिखे





Gulzar shayari book
भीड़ काफी हुआ करती थी महफ़िल में मेरी..
फिर मैं “सच” बोलता गया और लोग उठते चले गए !





Gulzar shayari on eyes
बहुत मुश्किल से करता हु
तेरी यादों का कारोबार
माना मुनाफा कम है
पर गुज़ारा हो जाता है







Gulzar shayari on love in hindi
थोड़ा सा रफू करके देखिए ना
फिर से नई सी लगेगी
जिंदगी ही तो है




Gulzar shayari on smile
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई





Gulzar shayari romantic
आइना देख कर तसल्ली हुई, 
हम को इस घर में जानता है कोई।





Gulzar shayari download
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है



Gulzar Shayari






Gulzar shayari in urdu
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में

Gulzar Shayari in Hindi on love
कैसे कह दू कि महंगाई बहुत है,
मेरे शहर के चौराहे पर आज भी..
एक रुपये में कई कई दुआएं मिलती है … !





Gulzar shayari zindagi
लोग कहते है की खुश रहो
मगर मजाल है की रहने दे




Gulzar ki shayari hindi mai
मैं वो क्यों बनु जो तुम्हें चाहिए
तुम्हें वो कबूल क्यों नहीं
जो मैं हूं





Gulzar ki shayari in hindi
आइना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई





Gulzar shayari motivational
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, 
आदत इस की भी आदमी सी है।





Gulzar ki shayari love
ये दिल भी दोस्त ज़मीं की तरह
हो जाता है डाँवा-डोल कभी




Gulzar shayari on night
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया





Gulzar shayari sad in hindi
कुछ जख्मों की उम्र नहीं होती हैं,
ताउम्र साथ चलते हैं,
जिस्मों के ख़ाक होने तक !



Gulzar Shayari


Gulzar shayari quotes
मिलता तो बहुत कुछ है
ज़िन्दगी में
बस हम गिनती उन्ही की
करते है जो हासिल न हो सका


Gulzar shayari lyrics
बहुत छाले हैं उसके पैरों में
कमबख्त उसूलो पर चल होगा






Gulzaar chhaniwala shayari
तुम्हारी ख़ुश्क सी आँखें भली नहीं लगतीं
वो सारी चीज़ें जो तुम को रुलाएँ, भेजी हैं



Gulzar shayari video download
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, 
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।





Gulzar shayari book pdf
फिर वहीं लौट के जाना होगा
यार ने कैसी रिहाई दी है






Gulzar shayari with images
जिस की आंखों में कटी थीं सदियां
उस ने सदियों की जुदाई दी है




Gulzar shayari status
आइना देख कर तसल्ली हुई …
हमको इस घर में जानता है कोई !



Gulzar shayari wallpaper
दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई





Gulzar shayari in hindi images
सुनो…
जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि
दुनिया खूबसूरत है





Gulzar Ghalib shayari
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते


Gulzar Shayari




Gulzar shayari in hindi on love
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में, 
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।

Zindagi Gulzar Shayari in Hindi
यादों की बौछारों से जब पलकें भीगने लगती हैं
सोंधी सोंधी लगती है तब माज़ी की रुस्वाई भी





Gulzar shayari on nature
फिर वहीं लौट के जाना होगा
यार ने कैसी रिहाई दी है





Gulzar shayari for love
कौन कहता है जनाव, हम झूट नहीं बोलते,
एक बार खैरियत पूछ कर तो देखिये !





Gulzar shayari app
सहम सी गयी है
ख्वाइशे
ज़रूरतों ने शायद उन से
ऊँची आवाज़ में बात की होगी





Gulzar shayari two line
मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं





Gulzar shayari english
ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहाँ होगा
ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है



Gulzar Shayari




Gulzar shayari status in hindi
आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है।

Gulzar Shayari in Hindi images
रात गुज़रते शायद थोड़ा वक़्त लगे
धूप उन्डेलो थोड़ी सी पैमाने में





Gulzar ali shayari
सहमा सहमा डरा सा रहता है
जाने क्यूं जी भरा सा रहता है





Gulzar shayari pic
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई !





Gulzar shayari collection
कौन कहता है की
हम झूठ नहीं बोलते
एक बार तुम खेरियत
पूछ कर तो देखो





Gulzar shayari on new year
बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती





Gulzar shayari rekhta
काँच के पीछे चाँद भी था और काँच के ऊपर काई भी
तीनों थे हम वो भी थे और मैं भी था तन्हाई भी





Gulzar all shayari
फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है।





Gulzar shayari youtube
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया



Gulzar Shayari






Gulzar shayari video
मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है

Gulzar Shayari in Hindi pdf
शोर की तो उम्र होती हैं….
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं !





Gulzar shayari urdu
गुलाम थे तो
हम सब हिंदुस्तानी थे
आज़ादी ने हमें
हिन्दू मुसलमान बना दिया





Gulzar romantic shayri in hindi
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं





Gulzar attitude shayari in hindi
खुली किताब के सफ़्हे उलटते रहते हैं
हवा चले न चले दिन पलटते रहते है





Gulzar shayari fb
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए, 
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं।





Gulzar shayari heart touching
वो उम्र कम कर रहा था मेरी
मैं साल अपने बढ़ा रहा था





Gulzar shayari wale Gane
खाली कागज़ पे क्या तलाश करते हो?
एक ख़ामोश-सा जवाब तो है।



Gulzar Shayari






Gulzar shayari best
वो मोहब्बत भी तुम्हारी थी
वो नफ़रत भी तुम्हारी थी
हम अपनी वफ़ा का इंसाफ किससे मांगते
वो शहर भी तुम्हारा था
वो अदालत भी तुम्हारी थी

Gulzar Shayari in Hindi font
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं





shayari for Gulzar
शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है





Gulzar shayari song
अच्छी किताबें और अच्छे लोग, तुरंत समझ में नहीं आते, 
उन्हें पढना पड़ता हैं।





Gulzar ki shayari on zindagi
तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं
सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं





Gulzar shayari pdf download
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने वालों पर फ़िदा है!



Gulzar Shayari






Gulzar urdu shayari in hindi
तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई
शिकवा तो नहीं
तेरे बिना पर ज़िन्दगी भी लेकिन
ज़िन्दगी तो नहीं

Best of Gulzar Shayari in Hindi
घर में अपनों से उतना ही रूठो
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके



Gulzar shayari for friends
वो उम्र कम कर रहा था मेरी
मैं साल अपने बढ़ा रहा था





Gulzar shayari for wife
बहुत अंदर तक जला देती हैं, 
वो शिकायते जो बया नहीं होती।






Gulzar shayari twitter
उसी का ईमाँ बदल गया है
कभी जो मेरा ख़ुदा रहा था



Gulzar shayari status video download
आज की रात यूँ थमी सी है …
आज फिर आपकी कमी सी है… !



Gulzar Shayari




Gulzar shayari hello zindagi
गए थे सोचकर की बात
बचपन की होगी
मगर दोस्त मुझे अपनी
तरक्की सुनाने लगे





Gulzar shayari pictures
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें





Gulzar ki shayari on zindagi in hindi
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है





Gulzar sahab shayari on zindagi
मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?
नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।





Gulzar shayari lines
वो एक दिन एक अजनबी को
मिरी कहानी सुना रहा था





Gulzar shayari sad in english
तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं !



Gulzar Shayari






Gulzar shayari for dosti
याद आएगी हर रोज़ मगर
तुझे आवाज़ ना दूँगा
लिखूँगा तेरे ही लिए हर ग़ज़ल
मगर तेरा नाम ना लूँगा





Gulzar shayari book pdf in hindi
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे





Gulzar shayari on umar
काई सी जम गई है आँखों पर
सारा मंज़र हरा सा रहता है





Gulzar e shayari
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।





Gulzar ek ehsaas shayari
मैं चुप कराता हूँ हर शब उमडती बारिश को
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है





Gulzar shayari 0007
चूल्हे नहीं जलाए कि बस्ती ही जल गई,
कुछ रोज़ हो गए हैं…अब उठता नहीं धुआँ !



Gulzar Shayari






Gulzar shayari book in hindi
उम्र जाया कर दी लोगो ने
औरों में नुक्स निकालते निकालते
इतना खुद को तराशा होता
तो फरिश्ते बन जाते





Gulzar shayari hd
शायर बनना बहुत आसान हैं
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए





Gulzar shayari ringtone
उठाए फिरते थे एहसान जिस्म का जाँ पर
चले जहाँ से तो ये पैरहन उतार चले





Gulzar shayari about zindagi
मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं, 
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।





Best Gulzar shayari video download
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा





Gulzar shayari love in english
अपने साए से भी चौंक जाते हैं …
उम्र गुज़री है इस क़दर तन्हा…





Gulzar sahab shayari video
मैं हर रात ख्वाईशो को
खुद से पहले सुला देता हु
हैरत यह है की हर सुबह
ये मुझसे पहले जग जाती है



Gulzar Shayari






Gulzar shayari life
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं




Gulzar shayari Gane
सहर न आई कई बार नींद से जागे
थी रात रात की ये ज़िंदगी गुज़ार चले





Gulzar zindagi shayri in hindi
बिगड़ैल हैं ये यादे, 
देर रात को टहलने निकलती हैं।





Gulzar shayari pyar
ज़ख़्म कहते हैं दिल का गहना है
दर्द दिल का लिबास होता है





Gulzar shayari Ghazal
आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं,
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ !





Gulzar shayari on umeed
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं





Gulzar chhaniyara shayari
कोई न कोई रहबर रस्ता काट गया
जब भी अपनी रह चलने की कोशिश की





Gulzar Shayari




Gulzar shayari in hindi 2 lines on life
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम, 
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं।





Gulzar shayari download pdf
ख़ुशबू जैसे लोग मिले अफ़्साने में
एक पुराना ख़त खोला अनजाने में




Gulzar shayari maa
मीलो का सफर, पल में बर्बाद कर गया,
उसका ये कहना… कहो कैसे आना हुआ !!





Gulzar shayari on khamoshi
कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे





Gulzar shayari on yaadein in hindi
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की




Gulzar raat shayari
उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और, 
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।



Gulzar Shayari






Gulzar shayari about love
कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है




Gulzar shayari 2019
वही दीये हाथो को जला देते है…
जिसको हम हवा से बचा रहे होते है…!!





Gulzar shayari on zindagi in enGlish
कैसे करें हम ख़ुद को
तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं,
तो तुम शर्ते बदल देते हो





Gulzar shayari image download
कोई अटका हुआ है पल शायद
वक़्त में पड़ गया है बल शायद





Gulzar shayari for life
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं, 
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।





Gulzar shayari wala new song
ज़िंदगी पर भी कोई ज़ोर नहीं
दिल ने हर चीज़ पराई दी है





Gulzar shayari quotes in english
बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती !



Gulzar Shayari






Gulzar shayari audio download
किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं





Gulzar shayari top 10
आ रही है जो चाप क़दमों की
खिल रहे हैं कहीं कँवल शायद





Gulzar two line urdu shayari
हम तो अब याद भी नहीं करते,
आप को हिचकी लग गई कैसे?





Gulzar shayari video song
दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में





Gulzar shayari video status
पलक से पानी गिरा है तो उसे गिरने दो,
कोई पुरानी तम्मना पिघल रही होगी !




Gulzar shayari Good morning
तन्हाई की दीवारों पर
घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे,
कोई किसी को भूल रहा हैं





Gulzar shayari video status download
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई,
जैसे एहसान उतारता है कोई।





Gulzar shayari happy
हाथ छूटें भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हे नहीं तोड़ा करते





Gulzar shayari miss you
ज़िन्दगी ये तेरी खरोंचे है मुझ पर, 
या तू मुझे तराशने की कोशिश में है !





Gulzar shayari dard bhari
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं





Gulzar shayari poetry
रोई है किसी छत पे, अकेले ही में घुटकर,
उतरी जो लबों पर तो वो नमकीन थी बारिश।



Gulzar Shayari






Gulzar shayari hd images
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है





Gulzar shayari for Girlfriend
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में,
तुझे से वक्त नहीं दे पा रहे हम !







Gulzar shayari on rain
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,
आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं




Gulzar new shayari in hindi
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा, 
इसका शायद कोई हल नहीं हैं।





Gulzar ki shayari images
ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी थी
उन की बात सुनी भी हम ने अपनी बात सुनाई भी





Gulzar shayari on God
माफ़ करना ए ज़िन्दगी,
तुझे ही नहीं जी पा रहे हम !





Gulzar shayari in english
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते





Gulzar ki shayari
कभी तो चौक के देखे कोई हमारी तरफ़, 
किसी की आँखों में हमको भी को इंतजार दिखे।





Gulzar shayari in hindi
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर
आदत इस की भी आदमी सी है





Gulzar shayari on love
थोड़ा सा रफू करके देखिये ना…
फिर से नयी सी लगेगी
आखिर ज़िन्दगी ही तो है…





Gulzar shayari hindi
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं



Gulzar shayari on life
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं, 
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।






Gulzar sad shayari
आँखों के पोछने से लगा आग का पता
यूँ चेहरा फेर लेने से छुपता नहीं धुआँ



Gulzar shayari images
लगता है ज़िन्दगी आज खफा है ….
चलिए छोड़िये, कोनसी पहली दफा है !





Gulzar shayari love
एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा
ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा





Gulzar shayari in hindi 2 lines
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं, 
हम भूल गए हैं रख के कहीं।





Gulzar shayari quotes hindi
एक ही ख़्वाब ने सारी रात जगाया है
मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की





Gulzar shayari on dosti
वक़्त रहता नहीं कही टिक कर
आदत इसकी भी आदमी सी है





Gulzar shayari sad
लकीरें हैं तो रहने दो
किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी
उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं





Gulzar shayari on friendship
शायर बनना बहुत आसान हैं,
बस एक अधूरी मोहब्बत की मुकम्मल डिग्री चाहिए।





Gulzar shayari on yaadein
एक सन्नाटा दबे-पाँव गया हो जैसे
दिल से इक ख़ौफ़ सा गुज़रा है बिछड़ जाने का





Gulzar shayari on zindagi
धागे बड़े कमजोर चुन लेते हैं हम,
और फिर पूरी उम्र गांठ बंधने में ही निकल जाती है !!




Gulzar shayari in english
छोटा सा साया था, आँखों में आया था
हमने दो बूंदों से मन भर लिया




Gulzar shayari on life in hindi
कुछ बातें तब तक समझ में नहीं आती, 
जब तक ख़ुद पर ना गुजरे।





Gulzar shayari book
राख को भी कुरेद कर देखो
अभी जलता हो कोई पल शायद





Gulzar shayari on eyes
एक सपने के टूट कर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरे सपने देखने के हौंसले को ज़िन्दगी कहते हैं!





Gulzar shayari on love in hindi
सामने आया मेरे, देखा भी, बात भी की
मुस्कुराए भी किसी पहचान की खातिर
कल का अखबार था, बस देख लिया, रख भी दिया





Gulzar shayari on smile
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको, 
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया?




Gulzar shayari romantic
आँखों से आँसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमाँ ये घर में आएँ तो चुभता नहीं धुआँ





Gulzar shayari download
ज़िन्दगी हर पल ढलती है, जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से, फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है।





Gulzar shayari in urdu
बेहिसाब हसरते ना पालिये
जो मिला हैं उसे सम्भालिये





Gulzar shayari zindagi
कुछ जख्मो की उम्र नहीं होती हैं, 
ताउम्र साथ चलते हैं, जिस्मो के ख़ाक होने तक।





Gulzar ki shayari hindi mai
आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए’तिबार किया





Gulzar ki shayari in hindi
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा …
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा ..!

Read also

1 comment

  1. nice
    https://nextlyricssong.com/best-gulzar-shayari-and-gulzars-poems-gulzar-quotes-in-hindi/

    ReplyDelete

Post a Comment