-->

Motivational thoughts in Hindi बेस्ट मोटिवेशनल विचार

Motivational thoughts in hindi to Help You Achieve Your reams. Inspirational Motivational thoughts About Success and Life.these best motivational quotes so you can start your day ... When you change your thoughts

Motivational thoughts in Hindi बेस्ट मोटिवेशनल विचार


Best Hindi Quotes for Motivation. Life-Changing Motivational Thoughts in Hindi Inspiring Quotes in Hindi, suvichar in Hindi, new thoughts in Hindi, Anmol vachan in Hindi, Thoughts in Hindi, motivational quotes in Hindi

Motivational thoughts in hindi


"मुझको रखा छांव में और खुद जलता रहा धूप में,
मैंने देखा एक फरिश्ता बाप के रूप में!!"

खुदा ने उसे काफी फुर्सत से बनाया
मगर उसकी तक़दीर में फुर्सत लिखना भुल गया           "स्त्री"

बुझने लगी हो आंखे तेरीचाहे थमती हो रफ्तार,
उखड़ रही हो सांसे तेरीदिल करता हो चित्कार,
दोष विधाता को ना देनामन मे रखना तू ये आस,
“रण विजयी” बनता वहीजिसके पास हो “आत्मविश्वास”

सपना बड़ा देखोगे तो मुश्किले भी लाख आएगी,
लेकिन वो मंजर भी खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी !!प्रभु की तस्वीर लगाओ
"मन के "कक्ष" में"फ़िर सारे फै़सले होंगें "आपके "पक्ष"
में"भावनाओं  का  कहां  द्वार  होता  है,
मन जहां मिल जाये वहीं हरिद्वार होता है।

कभी कभी मेरे मन मेंयह ख्याल आता है कि
मुझे अपने लक्ष्य को पाने काविचार त्याग देना चाहिए
लेकिन तभी मुझे वे लोग याद आ जाते हैं
जो मुझे असफल होते देखना चाहते है

"नसीहत वो सच्चाई है,जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।
और तारीफ वी धोखा है,जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।"

"ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी नहीं है,
कि कौन हमारे आगे है या कौन हमारे पीछे....
कभी यह भी देखना चाहिये कि,
हम किसके साथ हैं, और कौन हमारे साथ है....."

"जिस अखबार की खबरें पढ़कर तुम परेशान से थे,
बच्चा उसी अखबार की नाव बनाकर बहा आया है।"
"शहर में शोर, घर मे तन्हाई,
आखिर दिल की बातें, कहाँ करे कोई!!"

जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे तब ,
ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा ....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....

Motivational thoughts


जब तक तू लक्ष्य को देख नही सकता
तब तक तू लक्ष्य को भेद नही सकता
जब  तुझे  लक्ष्य  नजर  आने  लगेंगे...
तभी  तेरे  लक्ष्य  पर  निशाने  लगेंगे....
चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया

कभी उदास नही होतीवो अपने आस्तित्व में मस्त रहती हैमगर इंसान,
इंसान की ऊँची उड़ान देखकरबहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं
तुलना से बचें और खुश रहेंना किसी से ईर्ष्या ,
ना किसी से कोई होड़दौड़ मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी दौड़।

Hindi thought of the day


अनुमान गलत हो सकता है लेकिनअनुभव कभी गलत नहीं होता
क्योंकि अनुमान हमारे जीवन कीकल्पना होती है परंतु
अनुभव जीवन की सीख होती है।
शब्द ही तो हैं थोड़े खर्च कर लो सबसे मीठे बोल बोलकर..
ऐसे भी एक दिन खामोश तो हो ही जाना है।

जातियां मजबूत हुई है
इंसान कमजोर हो गया है। मैं जो भी हूँ या होने की आशा करता हूँ
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है। ज़िन्दगी का सबसे अच्छा पल वो है
जब आप कहे मैं ठीक हूँ
और आपका दोस्त एक पल आपकी आंखों में देखे और कहे "चल बता अब बात क्या है ?
"काबिल-ए-तारीफ होने के लिएवाकिफ-ए-तकलीफ होना पड़ता है।

हमेशा दूसरों की सफलता के बारे मेंजानने के बजायखुद की सफलता पर काम कीजिए।
जीवन में इतना तो संघर्ष कर लेना चाहिएकि अपने बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने
के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े।
भलाई करना कर्तव्य ही नहीं आनंद भी है
क्योंकि यह आपके स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि करता है।

तुम लोगों की सोच कोअपने प्रति बदल नही सकते
इसीलिए चैन से अपनी ज़िन्दगी जियो।अगर एक दिन अपने आप पर गर्व
करना है तो आज हार मत मानो।
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो
क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है।
मिज़ाज़ में थोड़ी सख़्ती जायज़ है साहब
लोग पी जाते अगर समंदर खारा न होता।

दरवाज़ों पे खाली तख्तियां अच्छी नहीं लगती,
मुझे उजड़ी हुई ये बस्तियां अच्छी नहीं लगती,
चलती तो समंदर का भी सीना चीर सकती थीं,
यूँ साहिल पे ठहरी कश्तियां अच्छी नहीं लगती,
खुदा भी याद आता है ज़रूरत पे यहां सबको,
दुनिया की यही खुदगर्ज़ियां अच्छी नहीं लगती,
उन्हें कैसे मिलेगी माँ के पैरों के तले जन्नत,
जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती।

अपनी ऊर्जा को चिंता में ख़त्म करने से बेहतर है
इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाना चाहिए।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो, "क्योंकि" लोग वक़्त के साथ खैरियत नही हैसियत पूछते है।
नाकामियां आपको अपनी गलती सुधारने और वापसदोगुनी ताक़त से सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

शब्द यात्रा करते हैं...इसलिए पीठ पीछे भी 
किसी की निंदा न करें!अपनी आलोचना को धैर्य से सुनें,
यह हमारी जिंदगी की मैल हटाने में साबुन का काम करती है....
हर चीज उठाई जा सकती है सिवाए गिरी हुई सोचके।

करने दो अभी इनको और गलतियांथोड़े न समझ,
थोड़े नादान ही तो हैंक्यों पछियों की तरह हम नही उड़ते
सिर्फ इतनी बात से परेशान ही तो हैं
भरने दो नन्ही हथेली में पूरा आसमाँ
सिर्फ मुश्किलों से अनजान ही तो हैं
बड़े हो खुद से खुद को छिपाने लगेंगे
कोई शैतान न,ये भी इंसान ही तो हैंकर दे तू इनकी सारी गलतियां माफ़
बच्चों के रूप में ये भगवान ही तो है।

"मेहमान देखकर मान और सम्मान बदल जातें हैं...
चढ़ावा कम हो तो आशीर्वाद और वरदान बदल जाते हैं !
वक्त पर मन की मनोकामना पूरी अगर न हो तो...भक्तों की भक्ति,
मंदिर और भगवान बदल जाते हैं!!
"इच्छाओं का भी अपना चरित्र होता है...
खुद के मन की हो तो बहुत अच्छी लगती हैं
दूसरों के मन की हो तो बहुत खटकती है।
जिद चाहिए जीतने के लिए...हारने के लिए तो डर ही काफी है!!

Motivational thoughts


ये इंसा है केवल चमन देखता है सरे राह बेपर्दा तन देखता है हवस का पूजारी हुआ जा रहा है
कली में भी कमसिन बदन देखता है ज़लालत की हद से गिरा इतना नीचे कि मय्यत पे बेहतर कफन देखता है
भरी है दिमागों में क्या गन्दगी सी ना माँ-बाप भाई-बहेन देखता है बुलन्दी की खाहिश में रिश्ते भूला कर मुक़ददर का अपने वज़न देखता है ख़ुदी मे हुआ चूर इतना कहें क्या पड़ोसी के घर को 'रहन' देखता है नहीं तेज़ तूफानो का खौ़फ रखता नहीं वक्त़ की ये चुभन देखता है हर एक शख्स इसको लगे दुश्मनों-सा फिजा़ओं में भी ये जलन देखता है हवस की हनक का हुनर इसमे उम्दाज़माने को खुद सा नगन देखता है।

अगर ज़िंदगी में सफल होना है तो,पैसे को हमेशा जेब में रखना दिमाग में नही।
शक्ल  सूरत  में  क्या  रखा  है, असली पहचान तो काबिलियत में रखी है।
अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे,या तो दूर से देख रहे हो या अपने गुरुर से देख रहे हो।

Motivational thoughts


जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है
औरों के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं।
अपनी मंजिल के रास्ते में थक हार कर कभी न रुकें,
तभी  रुकें  जब  अपना  लक्ष्य  हासिल  कर  लें।
पीठ हमेशा मज़बूत रखनी चाहिए क्योंकिशाबाशी और धोखा दोनो पीछे से ही मिलते है।

मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा,
वक़्त भले ही मेरे विपरीत था,मैं ना जरा सा भी भयभीत था,
मुझे यकीं था की एक दिन सूरज जरूर निकलेगा,
क्या हुआ जो वो हर रोज ढलता रहा,मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,

Motivational thoughts


जब भी हुआ है दीपक में तेल खत्म,तो समझो हो गया खेल खत्म,
निचोड़ कर खून रगों का इसमें,मैं एक दीपक की भाँति जलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,झिलमिल से ख्वाब थे इन निगाहों में,
करता रहा महनत माँ की दुआओं में,सींचता रहा परिश्रम के पौधे को दिन रात,
और ये पौधा सफलता के पेड़ में बदलता रहा,मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,
ये सब तुम्हारी सबकी दुआओं का असर है,जो मिली आज इतनी सुहानी डगर है,
तह दिल से शुक्रिया मेरे चाहने वालों,आज मेरी किस्मत का सिक्का उछलता रहा,
मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा,दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा।

Read also