-->

Shadi Vidai Shayari बहन बेटी की विदाई पर शायरी और विचार

Shadi Vidai Shayari में हैं बेहतरीन दिल को छू लेने वाली विदाई शायरी। Daughter Vidai Quotes In Hindi. 



Shadi Vidai Shayari


ससुराल तुम्हारा होगा संसार,
हर रिश्ते की मर्यादा तुम रखना,
भेद भाव बिन रहना प्यारी,
अपनी जिम्मेदारियों पर खरी उतरना।



आपको विदा किया, लेकिन ये मालूम न था
आप नया घर बसाओगे, एक घर सुना करके..


आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा..।।




रीतियों के चलन चल रही हूं
हां माँ ! बिछिया पहन चल रही हूँ
नाक नथिया पहन चल रही हूँ
माँ ! क्या सच मे ? दुल्हन बन रही हूँ


पति के सुख में तेरा भी सुख होगा,
उसके दुःख में भी तेरा दुख होगा,
मिलेगा भरपूर प्यार तुमको,
तो हमारा भी मन खुश होगा।




करते-करते हमसे वफ़ा, अब समा रहा है,
खट्टी, मीठी यादों के साथ, ये विदा रहा है !!

vidai shayari

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई,
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं।



थाम दामन सजन चल रही हूँ
झुमके कंगना पहन चल रही हूं
माँ ! थाम मुझको किधर जा रही हूँ
तू भी चल मैं जिधर जा रही हूँ


मेरी सबसे प्यारी बहना,
खुशी खुशी ससुराल को जाना,
तेरे सुख के लिये कुछ भी कर जाऊँगा,
अपने भैया को भूल न जाना।




ड़ोली चाहे अमीर के घर से उठे चाहे गरीब के,
चौखट एक बाप की ही सूनी होती है !!


माँ ! पापा किस बात पे रो रहे हैं
बोलो किस दर्द में खो रहे हैं
तुम भी कुछ क्यों नही कह रही हो
ऐसे चुप चाप क्यों रो रही हो


Read also

Post a Comment