-->

Jija Sali Shayari in Hindi 100 Jija Sali Ki Shayari


Jija Sali Shayari in Hindi




हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…

Jiju: Muskurana to har ladki ki adaa hai.
Saali: Wah!
Jiju: Gaur farmaiye.
Muskarana to har ladki ki adaa hai.
Use jo mohabbat samjhe wo sabse bada GADHA hai.



jija sali ki
वह यौवन भी क्या यौवन है
जिसमें मुख पर लाली न हुई,
अलकें घूँघरवाली न हुईं
आँखें रस की प्याली न हुईं।
वह जीवन भी क्या जीवन है
जिसमें मनुष्य जीजा न बना,
वह जीजा भी क्या जीजा है
जिसके छोटी साली न हुई।

शाली विदाई शायरी




साली का यूँ देख कर धीरे से मुस्कुराना,
कर जाता हैं कितनों को दीवाना…

लव शायरी इमेज




घर से निकलना मुश्किल हो गया मेरा,
लोग चिढ़ाते हैं नाम ले ले के तेरा,
मै हूँ तुम्हारी छोटी साली,
मुझे प्यार न करोगों तो क्या बिगड़ेगा तेरा.

Jija Sali Ki Shayari



तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…




खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना
आपकी सिर्फ साली हूँ ,लुगाई ना समझना 


मोहब्बत नाम हैं किसका, शुरू कहाँ से होती हैं,
इसे किया पैदा किसने और खत्म कहाँ पर होती हैं….


चाँद की चांदनी का वास्ता है तुझे,
इन हसीन नजारों का वास्ता है तुझे
प्यार का खत किसी को न देना,
इसका भी जीजा वासता है, तुझे
 Jija Sali shayari
sali ko patane ki shayari in hindi


ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या पास किसी के नहीं,
यूँ तो समाया है नस नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नही…


Jiju: Tum Chinese jaisi kyu dikhti ho?
Saali: Mere dad Chinese the.
Jiju: Wo kaha hai?
Saali: Mar gaye.
Jija: Oh! Aakhir China ka maal tha, chalta bhi kitna

jija sali ki shayari



jiju shayari
मोहब्बत नाम हैं गम का, शुरू आँखों से होती हैं,
किया पैदा इसे दिल ने, खत्म साँसों पर होती हैं…

jiju shayari


खत पाकर दिल को सुकून हुआ,
तुम्हे प्यार करने पर मजबूर किया
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है.




तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है…


Damaad umar me chhota hota hai fir bhi
Sasural mein sabhi ushe aap kar ke
bulaate hai aur uske Sambodhan mein
Ji jaroor lagate hai..
Kyonki Hmaare desh mein SAHIDO ka
naam Samman se lene ki parampra hai.
🌹🌹🌹 Jija Sali JOKES 🌹🌹🌹



मेरे दर्दे दिल की दवा क्या करोगें,
बड़े ना समझ हो वफा क्या करोगें,
वफा करके भूल जाओगे इक दिन,
मेरे दिल का लेकर पता क्या करोगे…




radha krishna status in hindi

तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है.


हर किसी का दिल धड़कता हैं,
देख कर साली को,
दिल की तमन्ना होती हैं,
काश ये होती दूसरी घरवाली…





मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना ,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर
आराम से सो सकूंगा कब्र में
हाय हाथ में तेरा दमन समझ कर ….
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने
हाय इस काली जुल्फों वाली को
काश तुमने दिया होता दिल भी
हमारी इस प्यारी साली को |



JIJA Sali Shayari

मार गोली बेवफ़ा को, चाहे नस्लें हूर हो,
कर मोहब्बत वफादार से चाहे कितनी दूर हो…



ये आग अब मुझे जला देगी,
जलाकर ख़ाक बना देगी, मुझे
अब तो आ जाओं इस तराई में भी
वरना ये आग ही जला देगी मुझे.
 Jija Sali Shayari 



मेरी अर्थी पर साली जी डाल देना,
अपना लाल दुपट्टा कफ़न समझ कर,
आराम से सो सकूंगा कब्र में,
हाय ! हाथ में तेरा दामन समझ कर…



ऐ जीजा ,इलाज तेरे इस दर्द का
मेरे तो क्या ,किसी के पास नहीं
यूँ तो समाया हैं नस-नस में
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नहीं …..
चढ़ी हो जवानी अगर साली पर
मुश्किलें हो जाती हैं जीजाओं को
हकीम हो अगर कोई नाजनीना
दर्द और मिल जाता है बीमारों को |



हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी से साली को…




बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा .


बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा…


तेरा मतवाला हुस्न देख,दिल मेरा धड़कता है साली
फिर भी ये तमन्ना है बाकि, बनजा मेरी दूसरी घरवाली


हर किसी का दिल धड़कता हैं देखके साली,
दिल की तमन्ना होती हैं काश ये होती दूसरी घरवाली…


अपने जीजाजी के लिए स्टेशन जाउगी,
ऊस दिन मैं फुली नही समाउगी,
तुम्हारे मिलने पर यह हाल होगा,
खुद नजर से फिंगी नजर से पिलाउगी.
 Jija Sali Shayari 

👉Jija Sali JOKES In Hindi 👈



दिल भी क्या कोई चीज है देने की,
इसे हम दे बैठे जीजाजी को,
कर दिया चकनाचूर दिल शीशे का,
बैठाया दिल में उन्होंने मेरी दीदी को…



👉राधा कृष्णा कोट्स👈

साली ईज़ ऑल्वेज़ अ ब्यूटी, वाइफ ईज़ ऑल्वेज़ अ ड्यूटी
साली ईज़ ऑल्वेज़ अ पॅशन, वाइफ ईज़ ऑल्वेज़ अ टेंसन
साली ईज़ ऑल्वेज़ अ पटाखा, वाइफ ईज़ ऑल्वेज़ अ शयप्पा
साली ईज़ ऑल्वेज़ अ कूल, वाइफ ईज़ ऑल्वेज़ अ फूल


तेरी याद आती हैं साली
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…




आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर,
जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर,
आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर,





खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना,
आपकी सिर्फ साली हूँ ,घरवाली ना समझना… 




Umar kya kahu kaafi nadan hai meri,
Has ke milna pehchan hai meri,
Apka Dil zakhmo se bhara ho to mujhe fone kiziye,
DILO ko Repair karne ki dukaan hai meri






साली – अगर मैं आपके गालो को चूम लू तो तुम क्या करोगे?
जीजा – निर्मल बाबा के पास जाऊँगा.
साली – क्यों?
जीजा – निर्मल बाबा को बताने, कृपा आनी शुरू हो गयी हैं. ???




चले भी जाओं कि हम तुमसे प्यार करते हैं,
तुम्हारे आने का हम इंतजार करते हैं,
कौन कहता है कि तुम्हें मैंने भुला रखा है,
तुम्हारी यादों को कलेजे से लगा रखा हैं.




ऐ जीजा ! इलाज तेरे इस दर्द का,
मेरे तो क्या, किसी के पास नहीं,
यूँ तो समाया हैं नस-नस में,
दवा इसकी उस खुदा के पास भी नहीं…



happy birthday sali sahiba

बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली





जीजा – लड़कियाँ पराया धन होती हैं.
पर लड़के क्या होते हैं?
साली – एक नंबर के चोर, जिनका नजर हमेशा पराये धन
पर ही लगा होता हैं ???



हुश्न का बिखरा है यह हर तरफ श्वाब,
बंद करता हूँ नजर दिल हो न जाए खराब,
खुदा भी ढूढ़ता है तुझकों आसमा से ऐ शवाब
इस जहाँ में तेरा कोई शायद ही मिले जवाब.



ऐ जीजा जी ! तुम क्यों हो कर बैठे हो नाराज,
बजाती हूँ मै साज तुम कुछ निकालों आवाज,
वीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नही प्यार करने का मौसम है आज…





Holi me jab tak huddang na ho
Bhabhi aur dewar ka sang na ho
Choti saali se chhina jhapti na no
Thodi si usse liptaa lipti na ho
Tab tak holi kya holi hain
Varnaa rang thiotholi hain
Happy Holi


साली – प्यार कब होता हैं?
जीजा – जब राहु, केतु और शनि की दशा ख़राब हो और
आपका मंगल कमज़ोर हो और भगवान मज़े लेने
की मूड में हो, तब आपको प्यार होता हैं. ???




प्यार के कूचे से निकले हम तो ये कर,
सामने खड़ी थी साली उसको बीबी मानकर
हर तरफ का सहारा जब खत्म हो जाएगा,
तुमकों लेकर जाउगां मैं सासुजी से मांगकर.



चढ़ी हो जवानी अगर साली की,
मुश्किल हो जाती है जीजाजी की,
हकीम हो अगर कोई नाजनीना,
दर्द और मिल जाता है बीमारों को…



HOLI MEIN AGAR HUDDDANG NAA HO,
PYAR SAALI SE CHHEENA JHAPTI NA HO,
ZARA ZARA BACHNE KA BAHAAN NA HO,
TAB TAK HOLI MEIN MAZA NAHIN…
JAB TAK JIJA SAALI MEIN THITHOLI NA HO!!
BURA NA MAANO HOLI HAI




साली बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका जीजा
उसे घूरने लगा.
साली ने रोमांटिक अंदाज में कहा –
“क्या इरादा हैं?”
जीजा ने पास आकर उसे
जोर से दो थप्पड़ मारा और बोला
“मेरे गर्म पानी से क्यों नहाई” ???


ऐ जीजा जी तुम क्यों हो कर बैठे हो नाराज,
बजाती हूँ मै साज तुम कुछ निकालों आवाज,
वीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नही प्यार करने का मौसम है आज.



हाय टकरा गया साली से,
चेहरे पर बहार आ जाती है,
जब साली हाथ बढ़ाती है,
बीबी अपनी जल जाती है…




Saali: Aap is ghar ke damaad hai.
Hum aapk liye aag pe chal sakte hai.
Jija: Kya tum mera bill bhar ke aa sakti ho?
Saali: Kya?
Dhoop dekhi hai kitni tez hai




टीचर – “साली आधी घरवाली” इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
मोटू – वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती हैं लेकिन दी नही जाती… ???




गम को भुलाकर हमने उन्हें पाया है,
साली जी तुमको हमने गले लगाया है,
बहारों के बिच ये कैसी है तन्हाई
खुश है कि तेरे आने का संदेश कोई लाया है.






Damaad umar me chhota hota hai fir bhi
Sasural mein sabhi ushe aap kar ke
bulaate hai aur uske Sambodhan mein
Ji jaroor lagate hai..
Kyonki Hmaare desh mein SAHIDO ka
naam Samman se lene ki parampra hai




साली को देखकर हर जीजा के मन में अपने सास/ससुर पर जोरदार खुन्नस
आती होगी, जब आपके यह सफ़ेद वाला रसगुल्ला था
तो हमें दहीबड़ा क्यों पकड़ा दिया. ???


क्या सुनाएं हम अपने शामे गम की कहानी,
तुम होके मेरी साली भी हमकों न पहचानी.




तेरा मतवाला हुस्न देख,दिल मेरा धड़कता है साली
फिर भी ये तमन्ना है बाकि, बनजा मेरी दूसरी घरवाली …..

साली – जीजा जी ससुराल में दामाद को सबसे ज्यादा सम्मान क्यों मिलता हैं?
जीजा – क्योकि ससुराल के लोग जानते हैं यही वह महान आदमी हैं
जिसने उनके “घर के तूफ़ान” को संभाल रखा हैं. ???




खत लिखती हूँ खून से स्याही ना समझना
आपकी सिर्फ साली हूँ ,लुगाई ना समझना


साली – जीजा जी गवर्नमेंट ने वोटिंग के लिए 18 साल और शादी के लिए 21 साल
क्यों रखा हैं?
जीजा – गवर्नमेंट को पता हैं कि देश संभालना आसान हैं लेकिन बीवी को नही… ???
har khushi se khubsurat Teri sham kar doo
apna balance or sim tere naam kar doo. mil jaye ager ek bar
tu mujhe chummy lele ke tera gaal lal kar doon


संता बड़ी धीरे-धीरे फ़ोन
पर बात कर रहा था…
बीवी – इतनी धीमी आवाज में किससे बात कर रही हो?
संता – अरे, बहन हैं..
बीवी – तो, इतना धीरे क्यों बात कर रहे हो?
संता – तेरी बहन हैं… ???


HUM AAPKE DIL MEIN REHTE HAIN,
HAR DARD KO BADE PYAR SE SEHTE HAIN,
KOI HUM SE PEHLE WISH NAA KAR DE AAPKO,
ISSI LIYE EK DIN PEHLE HI HAPPY NEW YEAR
WISH KARTE HAIN


इतिहास गवाह हैं –
लड़की की विदाई के समय
इतना दुःख उसके बाप को
भी नही होता…
जितना उसके जीजा को
होता है… ???


bajatee nahin hai ek haath se taalee,
achchha lagatee nahin mujhe gharavaalee,
gore gaalon par rang lagaane ke lie,
achchha lagatee hai to bas saalee

आजकल के पेरेंट्स एक लड़का और एक लड़की
के बाद पूर्ण परिवार कह देते हैं…
हमें डर हैं कि भविष्य में ‘साली‘ नाम की
सुंदर प्रजाति लुप्त न हो जाए. ???

एक बात धयान रक्षा साली होनी छहिये मिस,
नाहिन तो अगार सपने में भी यूस्को टून कर लीया चुंबन,
सर पार पदे बेला बेयसाबा, सर अपन नुवेएवेगा,
जब जानेगी बीवी, होली पे रक्षाबंधन याद आगा भी


साली – जीजा जी, ऑफर और लोफ़र
में क्या अंतर होता हैं…
जीजा – अगर तुम मुझे I Love You
बोलो तो ऑफर…
अगर मैं तुम्हें I Love You बोलूँ तो
लोफ़र… ???


Saali is Beauty,
Wife is duty,
Saali is passion,
Wife is tension,
Saali is patakha,
Wife is sayapa,
Saali is cool,
Wife is fool,
Saali is tuty-fruity,
Wife is qismat futi,
Saali is fresh cake,
Wife is earth quake



तो दोस्तों ये थी Jija Sali Shayari Hindi जीजा साली की शायरी आप को बहुत ही पसंद आयी होंगी तो दोस्तों शेयर करिये जी भर के और कमेंट में हमें जरूर बताइये आप को शायरी कितनी पसंद आयी।

Read also