-->

Shayari on life Shayari On Life With Image Latest Collection

Best Shayari On Life :- Life (Zindagi) Shayari. Life Shayari is about good and bad experiences of life. Hindi Life Shayari. Hindi Shayari on Life - Tere Shahar Mein Zindagi




सुकून की बात मत करो यारों !
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता।
💕❤ Life Shayari ❤💕

लोग बुरे नहीं होते...
बस जब आपके मतलब के नहीं होते...
तो बुरे लगने लगते हैं...।।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी को तो आगे देखो,
हम भी वहीं होते हैं
रिश्ते भी वहीं होते हैं
और रास्ते भी वहीं होते हैं
बदलता है तो बस.....
समय,एहसास और नजरिया...।

दिल साफ करके मुलाकात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं।
💕❤ Life Shayari ❤💕

Shayari Status in Hindi 


एक चाहत होती है जनाब!
अपनों के साथ जीने की..
वरना पता तो हमें भी है कि,
ऊपर अकेले ही जाना है।
💕❤ Shayari On Life❤💕

Good Shayari On Life


खुशी के लिए कुछ करोगे तो शायद खुशी न मिले...
लेकिन अगर खुश होके कुछ करोगे तो खुशी जरूर मिलेगी।
💕❤ Life Shayari ❤💕

हम भी तुम्हारी तरह ही आम इंसान हैं,
चोट लगने पर दर्द पर हमें भी होता है,
गलत बोलने पे तेरे बुरा हमें भी लगता है,
बस हम तेरी तरह बार-बार उसका ,
तेरे सामने जिक्र नहीं करते हैं........।

जहां याद न आये तेरी वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने वो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंजिल तक जाना है हमें,
लेकिन जहां से अपने न दिखें वो ऊंचाई किस काम की।
💕❤ Life Shayari ❤💕

ख्वाबों की तकदीर में ज़िन्दगी उलझा ली इतनी,
कि हकीकत में रहना का सलीका ही हम भूल गये।

तुम अगर किसी की चाहत पाने के लिए जी रहे हो..
तो अपने दिल की बातें उसे बता दो
क्योंकि जिंदगी मौका कम और धोखा ज्यादा देती है।
💕❤ Life Shayari ❤💕

मुसीबत अंधेरे की तरह है...
और
मुसीबतों का सामना करने वाला सितारों की तरह है,
जब अंधेरा होता है...
सितारे तभी चमकते हैं।
💕❤ Shayari On Life❤💕

Shayari on Life In Urdu


फूल से पहले खुशबू को देखो,
करने से पहले काम को देखो,
किसी के चेहरे के पीछे दीवाना ना बनो
सूरत से पहले उसके नेचर को देखो।

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।
💕❤ Shayari On Life❤💕

मोहबत को जो निभाते हैं
उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं
उनको हमारा ये पैगाम हैं,

“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद
को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए
किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
💕❤ Shayari On Life❤💕

छोड दी हमने हमेशा के लिए
उसकी आरजू करना,
जिसे मोहब्बत की कद्र ना
हो उसे दुआओ, मे
क्या मांगना...।

न जाने  कब जायेगी ये आदत मेरी....
रूठना उनसे और उलझते गैरों से रहना।
😔🥺😒🙁
💕❤ Shayari On Life❤💕

emotional Shayari On Life


मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं।

कायम हैं अभी दुनिया में रिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे कर
हमसे मोहब्बत कर लो।
💕❤ Shayari On Life❤💕

कभी तो खुद से खुद का पूंछ लिया
करो हाल-चाल,
क्योंकि
दुनिया में तो हर शख्स दूसरों के मज़े लेने का शौकीन है।
💕❤ Life Shayari ❤💕

विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं,
ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं,
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं,
फिर ना क्यों कुछ ही पलों में  बदल जाते हैं।
💕❤ Shayari On Life❤💕

जिन्दगी मुझे सम्भाल ले क्योंकि
अभी मैं नादान हूं,
किस तरह से पहचान लेते हैं लोग
चेहरे से,
अभी मैं उससे अंजान हूं।
💕❤ Life Shayari ❤💕

तुम बिन अब हम खुश रहते हैं..
तुम्हारे ख्यालों में अब न खोया करते हैं,
जो तूने मेरे साथ किया ऐसा न हो किसी के साथ दोबारा,
भगवान से बस यही दुआ हम करते रहते हैं।
💕❤ Shayari On Life❤💕

अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत
हैं ।
💕❤ Life Shayari ❤💕

Inspirational Shayari on Life

ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले।
कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
💕❤ Shayari On Life❤💕

मैं आज भी उसकी बातें
याद कर-कर के रोता हूं,
समझ नहीं आता मैं कब
जगता हूं और सोता हूं।
😒😴
💕❤ Life Shayari ❤💕

कभी-कभी हमें न चाहते हुए भी
लोगों से दूर जाना पड़ता है
ताकि ये पता चल सके
कि अपने सबसे नजदीक कौन है
जो हमें याद कर रहा है।
💕❤ Shayari On Life❤💕

भगवान प्यार करने के लिए दिल
हर एक को देता है,
पर पहला प्यार सिर्फ किसी-किसी
को देता है।
💕❤ Life Shayari ❤💕

अच्छे लोग दूर से ही पहचान में आ जाते हैं,
और शातिर तो बगल में भी पहचाना नहीं जाता।
💕❤ Life Shayari ❤💕

रहिए सच के साथ हमेशा,
चाहे वक्त भी हो कैसा।
💕❤ Shayari On Life❤💕

गलती कबूल करने और गुनाह
छोड़ने में कभी देर ना करें,
क्योकिं सफर जितना लम्बा होगा..
वापसी उतनी ही मुश्किल हो जायेगी।
💕❤ Life Shayari ❤💕

जब मन कमजोर होता है...
परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।
💕❤ Life Shayari ❤💕

किसी का दिल दुखाना समुद्र मे फेंके गए पत्थर के समान है,
वो पत्थर कितना गहरा जाएगा अंदाजा लगाना मुश्किल है।
💕❤ Shayari On Life❤💕

Hindi Shayari On Life In Hindi Font


तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं
ज़िंदगी में यारों,
क्योंकि आईनें गुजरा हुआ वक्त
बताया नहीं करते।

"वक़्त" सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।
💕❤ Life Shayari ❤💕

भगवान मुझे बस उतना अमीर
कर दे.....
कि मैं दुनिया की हर खुशी अपनी
मां के कदमों में रख सकूं।




जीवन में ज्यादा रिश्ते होना
जरुरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्ते है उसमें जीवन
होना जरुरी है।
💕❤ Life Shayari ❤💕

मैं किसी काम का नहीं रहा
अब उनके लिए,
वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।

रहने दो मुझको यूँ उलझा हुआ-सा
अपने लोगों में,
सुना है सुलझ जाने से धागे अलग-अलग हो जाते हैं।
💕❤ Life Shayari ❤💕

'ख्वाहिशें' कभी खत्म नहीं होती
इंसान की यारों...
'मौत' के बाद भी
इंसान 'जन्नत' मांगता है।
💕❤ Shayari On Life❤💕

कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।
💕❤ Life Shayari ❤💕

पाने को कुछ नहीं,
ले जाने को कुछ नहीं;
उड़ जाएंगे एक दिन
तस्वीर से रंगों की तरह
हम वक्त की टहनी पर...
बैठे हैं परिंदों की तरह
खटखटाते रहिए दरवाजा..
एक दूसरे के मन का;
मुलाकातें ना सही,
आहटें आती रहनी चाहिए
ना राज़ है...“ज़िन्दगी”
ना नाराज़ है...“ज़िन्दगी"
बस जो है वो आज है...“ज़िन्दगी”
💕❤ Life Shayari ❤💕

अक्सर रोज सपने देखते हैं लोग,
थोड़ी देर के लिए ही सही पर खुश होते हैं लोग,
बेशक सपने पल दो पल के लिए ही आते हैं,
पर इन पलों में जन्नत को जी लेते हैं लोग।
💕❤ Shayari On Life❤💕

दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में..
एक सब्र ...
तो दूसरा इम्तिहान ...।
💕❤ Life Shayari ❤💕

क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।
💕❤ Shayari On Life❤💕

हमने तो कभी सोचा ही नहीं था कि,
जो मैं कर रहा हूं वो कोई और करेगा,
कल तक मैं तुझपे मरता था तो कल कोई और मरेगा।
💕❤ Life Shayari ❤💕

जितना हंसीन चेहरा होता है
उसपे प्यार का रंग गहरा होता है,
अगर उसे ना संभाल पाए यारों
तो फिर बेवफाई का खतरा होता है।

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इन्सान बुरा नही होता,
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से,
हर बार कसूर हवा का नही होता।
💕❤ Life Shayari ❤💕

बड़ी खूबसूरत नजाकत है ये,
उनके चेहरे पे क्या शिकायत है ये,
दिल तोड़ना तो उनकी आदत में शामिल है,
जब खुद का टूटे तो कहते हैं क्या शराफत है ये।
💕❤ Life Shayari ❤💕

जरा दूर रहिये मुझसे....
टूटा हुआ हूँ....
चुभ जाऊंगा!

आप रूठा न करो हमसे
मेरे दिल की धड़कन बंद हो जाती है,
💕❤ Life Shayari ❤💕

दिल तो आपके नाम कर चुका हूं पहले ही
एक जान ही बाकी है वो भी निकल जाती है।
💕❤ Life Shayari ❤💕

जरा सी जिन्दगी में व्यवधान बहुत हैं,
तमाशा देखने को यहाँ इन्सान बहुत हैं,
खुद ही बनाते हैं हम पेंचीदा जिंदगी को,
वरना तो जीने के नुस्खे आसान बहुत हैं।
💕❤ Life Shayari ❤💕

Read also