-->

Very Sad Shayari 51+ Hindi {Best 2020} Sad Shayari Collection

Very Sad Shayari The Reason Behind Your Sadness Love, Best Friend Whatever You Feel Very Sad Here is all we have sad Shayari for your Sadness. Very Sad Shayari, new sad Shayari status, read sad Shayari, very bad condition when Your heart is a break.  

Very Sad Shayari 51+ Hindi {Best 2020} Sad Shayari Collection



💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
जिंदगी अब नहीं संवरेगी शायद..
तजुर्बेकार था..उजाड़ने वाला…
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
देखा भी उसने और नज़र भी फेर ली..
इस बदनसीब का दो बार क़त्ल हुआ..!!
💕💔💓Very Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
बहुत देर कर दी तुमने इस धड़कन को महसूस करने में…
वो दिल नीलाम हो गया जिसको हसरत कभी तुम्हारी हुआ करती थी।
💕💔💓Very Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
बीत गए अनगिनत जमानें…
बस एक तेरी याद ही नहीं बीती ।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

Very Sad Shayari

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
उसकी चाहत से इकरार ना करते,
उसकी कसमों पे ऐतबार ना करते,
पता होता अगर वो हमें छोड़ के चले जाएंगे एक दिन,
तो हद से ज्यादा हम उसको प्यार ना करते।
💕💔💓Very Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
न जाने  कब जायेगी ये आदत मेरी….
रूठना उनसे और उलझते गैरों से रहना।
😔🥺😒🙁
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

very sad Shayari in hindi


💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
वो न मिला तो क्या हुआ
ये इश्क था हवस नहीं….
मैं उन्हीं का था, मैं उन्हीं का हूं
वो मेरा नहीं तो न सही।
💕💔💓Very Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
दिल तो उदास होना ही था,
मोहब्बत के सफर में वापसी थी मेरी.!
💕💔💓Very Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
सुकून गिरवी है उसके पास…
मोहब्बत कर्ज में लिया था जिससे।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

Very Sad Shayari

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
काफी अरसे बाद उसकी जुबां से अपना नाम सुन कर लगा,
शायद वो फिर से आ गई मेरी ज़िन्दगी में,
पर मुझे पता बाद में चला कि
नाम तो उसने मेरा ही लिया था ,पर किसी दूसरे शख्स के लिए।
💕💔💓Very Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं
और मैं खुद का रहा नहीं।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
सब्र तहजीब है मोहब्बत की
और तुम समझते हो
कि बेजुबां हैं हम….।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
चुपके से सामने आ जाते हो तुम,
आंखें खुलते ही गायब हो जाते हो तुम,
मैं तो तुम्हें दिन-रात याद करता रहता हूं,
और यहां पल भर में ही मुझे भूल जाते है तुम।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
कायम हैं अभी दुनिया में रिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे कर
हमसे मोहब्बत कर लो।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

very sad Shayari image


💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
हालातों से लड़ने का हुनर दे गया,
कोई अपना ही मुझको धोखा दे गया।
मलाल नहीं है मुझे इस बात का,
क्योंकि यही तो मुझे दोबारा किसी से
दिल न लगाने का सबक दे गया।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
मेरी आवारगी को तुम नादानी न
समझना,
जुदा जो हूं मैं तुमसे…..
सिर्फ तुम्हारी खुशी के लिए।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं,
ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं,
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं,
फिर ना क्यों कुछ ही पलों में  बदल जाते हैं।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
"कैंसे हो इतना तो पूंछ सकते हो ना..,,
ये बात तो सिर्फ इश्क़ में नहीं आती ना…!!!"
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
कहते हैं लोग….
प्यार, मोहब्बत, इश्क
और जंग में सब जायज है,
फिर न जाने उसने क्या
समझ लिया इसे
जो बेवफाई कर दी हमसे।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
ज़रूरी नहीं है कि हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले।
कई बार हद से ज़्यादा अच्छे होने की भी क़ीमत चुकानी पड़ती है।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
ए जिंदगी, तुझे अच्छा कहूं या भुरा ये तो नहीं जानता पर,
साली तू गुजर तो रही है पर उसके प्यार में मदहोश करके तड़पाती चली जा रही है।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

2 Line Very Sad Shayari


💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
रो दिया हूं तब तब मैं उस पल,
जिस पल तुमने मुझे अनदेखा किया है।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
पता नहीं कहा चली गई है वो लकीर,
जहां लिखा गया था कि तुझे तेरा प्यार मिल जाएगा।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
ना वो बेवफा है और ना ही वो वफा करते है,
पता है मुझे उसकी वजह फिर भी हम उनसे प्यार करते है।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
मुझे मालूम है कि उसको भी तड़पाती होगी शायद मेरी यादें,
बस यही बात मुझे अक्सर लिखने नहीं देती हाल- ए- दिल मेरा।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
मैं आज भी उसकी बातें
याद कर-कर के रोता हूं,
समझ नहीं आता मैं कब
जगता हूं और सोता हूं।
😒😴
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
तुझे तो फुर्सत ही नहीं मिलती,
मेरे किसी मेसेज को पढ़ने की…
और एक हम ठहरे,
जो तुम्हारे पुराने ही मेसेज
देख कर तुझे याद कर लेते हैं।
😞😞😞😒
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
मेरे कदमों के नीचे उस वक्त जमीन
खिसक गई,😳🙄
जब जाना वो बिन चेहरे बदले ही
बदल गई। 🙁😟
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

Very Sad Shayari Download


💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो,
इस तरह क्यों हमे परेशान करते हो,
पूछते हो तुम्हे क्या क्या पसंद है,
जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
नही है शिकवा हमे किसी की बेरुखी से…..
शायद हमे ही नही आता किसी के दिल में घर बनाना…
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
हर चीज ले लेते हो दिल पर,
सिर्फ मुझे छोड़ कर।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
अपनी पीठ से निकले ख़ंजर को जब गिना मैंने ,
ठीक उतने ही निकले , जितनों को गले लगाया था।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
आंसू हैं आंखों में पर बह नहीं सकते,
दुनिया वालों से डरते हैं इसलिए कुछ कह नहीं सकते,
पर ये तो आप भी समझते ही होंगें,
कि हम आपके बिना रह नहीं सकते।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
मुझे भी जानू मिल गई है,
बस कन्फर्म कर रहा हूँ हूं कि,
वो मेरी है या किसी और की।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
जानता हूं उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा हमारे दूर जाने से,
पर हा, हमारी रोज मिलने की ज़िद से आराम जरूर मिलेगा।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
आईना मेरा,
मेरे अपनों से बढ़कर निकला
जब भी मै रोया
कमबख्त मेरे साथ ही रोया।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
सुना है इश्क़ तो बेताश बादशाह है तकलीफों का,
ओर इस दिल की छोटी सी ज़िद है की,
उनको ना मिल कोई तकलीफ इस वजह से,
हमने खुद को तन्हा कर लिया।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
यूं तो अब तुझसे कोई वास्ता न रहा मेरा,
पर आज भी तेरे हिस्सा का वक्त मैं तन्हा गुज़ार देता हूं।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
काश कोई लिखावट ऐसी भी होती,
जिसका असर उनपे भी होता,
बया हम भी कर सकते हे लफ्ज़ से दिल का हाल,
क्या करू खफा हो जाएंगे ये डर सताता है।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
तेरी खुशी के हज़ार ठिकाने होंगे
मेरी मुस्कान की वजह सिर्फ तुम हो।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
कौन समझे मेरे दिल के अकेलेपन को,
कि उनके हाथों से तो मेरा हाथ छूट गया..
पर उनकी यादें मेरे दिमाग में आना नहीं छोड़ती।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
यूँ तो ए ज़िन्दगी…तेरे सफर से
शिकायतें बहुत थी,
मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे
तो कतारें बहुत थी।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
हम तो हर बार खैरियत ही लिखेंगे…
आप लिखावट पर जरा गौर फरमाना…!!
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
तेरे ना होने से जिंदगी में,
बस इतनी सी कमी रहती है,
मैं लाख मुस्कराऊँ फिर भी,
इन आँखों में नमी सी रहती है।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
चाँद भी छुप जाता है उसके मुस्कुराने से,
दिन भी ढल जाता है उसके उदास हो जाने से,
क्यों वो नही समझ पाते हैं हाल-ए-दिल मेरा,
मेरी धड़कन रुक जाती है उसके रूठ जाने से।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
वो उस रात ही सपनों में आके गले लगाते है,
जब पूरा दिन सोचा हो उन्हें भुला देंगे।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
ठंडा मौसम, हल्की बारिश, हाथों में तुम्हारा हाथ था…
चन्द कदम हम साथ चले थे आँख खुली तो ख्वाब था।।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
पता नही क्यो वो छाए हुए हे मेरी तन्हाई के दौर में,
पता नही क्यो वो छाए हुए हे मेरी तन्हाई के दौर में,
जबभी तन्हा होता हूं साथ मेरे वो आ जाते हे याद बनकर।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
मैं ही पागल था जो उन्हें अपना समझ बैठा था,
उनके साथ के चंद लम्हों में दुनिया समाए बैठा था,
एक वो ही थे समझदार, जो हमें खिलौना समझ बैठे थे,
हमे तड़पा तड़पा के, उनकी फितरत से वाकिफ करते थे।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
जो दर्द आपणे बाटे है उन्हे सहना तो सिखीये,
जो बात लबो पर रुकी है उन्हे केहना तो सिखीये,
बडी मुश्किल से मिलते है आशियाने आजकल,
हमने दिल मे जगाह दी आप रहना तो सिखीये।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

💕💔💓💔💕💕💖💗💘💘💖
हमने तो कभी सोचा ही नहीं था कि,
जो मैं कर रहा हूं वो कोई और करेगा,
कल तक मैं तुझपे मरता था तो कल कोई और मरेगा।
💕💔💓Sad Shayari💘💘💖

Read also