-->

Motivational Shayari and Quotes For Students In Hindi

Motivational Shayari and Quotes For Students In Hindi

Motivational Shayari and Quotes


जब तक तू लक्ष्य को देख नही सकता
तब तक तू लक्ष्य को भेद नही सकता
जब  तुझे  लक्ष्य  नजर  आने  लगेंगे...
तभी  तेरे  लक्ष्य  पर  निशाने  लगेंगे....

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे
 तब , ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा ....
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है...
कुछ मत सोचो
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
 मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी....

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•
"जिस अखबार की खबरें पढ़कर
तुम परेशान से थे,
बच्चा उसी अखबार की नाव बनाकर
बहा आया है।"
"शहर में शोर, घर मे तन्हाई,
आखिर दिल की बातें, कहाँ करे कोई!!"

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

"नसीहत वो सच्चाई है,
जिसे हम कभी ध्यान से नही सुनते।
और तारीफ वी धोखा है,
जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते हैं।"


"ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी नहीं है,
कि कौन हमारे आगे है या कौन हमारे पीछे....
कभी यह भी देखना चाहिये कि,
हम किसके साथ हैं, और कौन हमारे साथ है....."

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

जीने की चाहत रखते हो तो,
कुछ करने की फ़ितरत,
क्यों नहीं है नसों में।
ऊपर वाले को बहुत है कोसा,
पर वह जूनून क्यों नहीं है रगों में।
जवां हो थक गए हो क्यों,
दुनिया की रियावतो से,
खुद के अंदर झाँक के देखो,
भरे हुए हो शिकायतों से।
जोश है जो भी तुममे वो मंद पड़ा है,
गैरत मंदी की बुनियादो पे तो,
 तुम्हारा स्वाभिमान खड़ा है।
खून जम गया है क्या जो बिखरे हो,
छोटी बातों में,
कहने को तो हैं बातें कई,
 पर क्यो उलझे हो जज्बातो मेँ।
कदर करो इस जिंदगी की,
जो मिलती है एक बार,
तुम्हारा किया वापस आएगा तुमपे,
सही करो या बनो गुनाहगार।
फिर भी मन ना भरे तो झांक लो,
 उन बूढ़ी आँखों में,
साँसे दीं जिन्होंने,
क्या देख सकते हैं,
 तुम्हें वो इन हालातो में।
जिंदगी हर किसी की,
 खुशकिस्मत नहीं होती,
कहीं होतें हैं उजाले तो,
कही रंगत नहीं होती।
जिंदगी को अक्सर,
मरम्मत की आरज़ू होती है,
बुलंद इरादे वालो की पूरी,
 हर जुस्तजू होती है।
नाकामी की चादर में लिपटे,
 अरमानो को भी सांस चाहिये,
हौसलों से केवल कुछ न होगा,
 तुम्हारे अंदर भी एक आग चाहिये।

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

"ना फिसलो इस उम्मीद में
कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में
तो हर कोई यहां मज़ा लेगा।"


वक़्त बड़ा धारदार होता है,
कट तो जाता है,
मगर बहुत कुछ काटने के बाद...


जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है...
और  जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ "गुलाब" है।

shayari for students in hindi


धूप सिपाही बन गई , सूरज थानेदार !
गरम हवाएं बन गईं , जुल्मी साहूकार !!
:
शीतलता शरमा रही , कर घूँघट की ओट !
मुरझाई सी छांव है , पड़ रही लू की चोट !!
:
चढ़ी दुपहरी हो गया , कर्फ़्यू जैसा हाल !
घर भीतर सब बंद हैं , सूनी है चौपाल !!
:
लगता है जैसे हुए , सूरज जी नाराज़ !
आग बबूला हो रहे , गिरा रहे हैं गाज !!
:
तापमान यूँ बढ़ रहा , ज्यों जंगल की आग !
सूर्यदेव गाने लगे , फिर से दीपक राग !!
:
कूलर हीटर सा लगे , पंखा उगले आग !
कोयलिया कू-कू करे , उत अमवा के बाग़ !!
:
लिए बीजना हाथ में , दादी करे बयार !
कूलर और पंखा हुए , बिन बिजली बेकार !!
:
कूए ग़ायब हो गये , सूखे पोखर - ताल !
पशु - पक्षी और आदमी , सभी हुए बेहाल !!
:
धरती व्याकुल हो रही , बढ़ती जाती प्यास !
दूर अभी आषाढ़ है , रहने लगी उदास !!
:
सूरज भी औकात में , आयेगा उस रोज !
बरखा रानी आयगी , धरती पर जिस रोज !!
::
पौधा लगाओ पानी बचाओ , कहता सब संसार !
ये देख चेते नहीं , तो इक दिन होगा बंटाधार ......

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

जब कोई इंसान इस दुनिया से विदा हो जाता है तो उसके कपड़े, उसका बिस्तर, उसके द्वारा इस्तेमाल किया हुआ सभी सामान उसी के साथ तुरन्त घर से निकाल दिये जाते है।
पर कभी कोई उसके द्वारा कमाया गया धन-दौलत. प्रोपर्टी, उसका घर, उसका पैसा, उसके जवाहरात आदि, इन सबको क्यों नही छोड़ते?
बल्कि उन चीजों को तो ढूंढते है, मरे हुए के हाथ, पैर, गले से खोज-खोजकर, खींच-खींचकर निकालकर चुपके से जेब मे डाल लेते है, वसीयत की तो मरने वाले से ज्यादा चिंता करते है।
इससे पता चलता है कि आखिर रिश्ता किन चीजों से था।
इसलिए पुण्य परोपकार ओर नाम की कमाई करो।
इसे कोई ले नही सकता, चुरा नही सकता। ये कमाई तो ऐसी है, जो जाने वाले के साथ ही जाती है।
हाड़ जले ज्यूँ लाकड़ी, केस जले ज्यूँ घास।
कंचन जैसी काया जल  गई, कोई न आयो पास।
जगत में कैसा नाता रे 

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

कभी कभी मेरे मन में
यह ख्याल आता है
कि मुझे अपने लक्ष्य को पाने का
विचार त्याग देना चाहिए
लेकिन तभी मुझे वे लोग
याद आ जाते हैं
जो मुझे असफल होते देखना चाहते है

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

सपना बड़ा देखोगे
तो मुश्किले भी लाख आएगी,
लेकिन वो मंजर भी खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी !!

प्रभु की तस्वीर लगाओ "मन के "कक्ष" में"
फ़िर सारे फै़सले होंगें "आपके "पक्ष" में"


भावनाओं  का  कहां  द्वार  होता  है,
मन जहां मिल जाये वहीं हरिद्वार होता है।

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

खुदा ने उसे
काफी फुर्सत से बनाया
मगर उसकी तक़दीर में
फुर्सत लिखना भुल गया
           "स्त्री"

बुझने लगी हो आंखे तेरी
चाहे थमती हो रफ्तार,
उखड़ रही हो सांसे तेरी
दिल करता हो चित्कार,
दोष विधाता को ना देना
मन मे रखना तू ये आस,
“रण विजयी” बनता वही
जिसके पास हो “आत्मविश्वास”

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

बात कहने का अंदाज भी खूबसूरत होना चाहिए
ताकि जवाब भी खूबसूरत मिले।


जरूरी तो नही
हर दफा जंग का आगाज करदो,
मेरी मानो
गलती अगर छोटी हो तो नजरअंदाज करदो।


बड़े चुप चुप रहने लगे हो,
अब खुद से लड़ते हो क्या ?


कैसे हार जाऊं मैं इन तकलीफों के आगे,
मेरी तरक्की की आस में माँ कब से बैठी है।

•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...

अकेला ना समझ खुद को
रास्ता वही दिखाता है,
एक दरवाजा बंद होता है,
तो दूसरा खुल जाता है..!!

 

किसी के, मैं हूं ना,
कहने से सिर्फ हौसला बढ़ता है,
सच्चाई यह है,
अंधेरे में अपना साया भी साथ
छोड़ जाता है..!!

कभी टूटते हैं,
तो कभी बिखरते हैं…!!!
विपत्तियों में ही इन्सान,
ज्यादा निखरते हैं...!!!

आमदनी कम हो तो "ख़र्चों" पर क़ाबू रखिए__
जानकारी कम हो तो "लफ़्ज़ों" पर क़ाबू रखिए__

मुझे पता नहीं पाप पुण्य क्या है..
बस इतना पता है
जिस शब्द से किसी का दिल दुखे वो पाप है..
और जिस किसी के चेहरे पर हंसी आये वो पुण्य है..


•✤┈•Motivational Shayari•┈✤•

Read also