-->

Best 50+ Summer Quotes Message in Hindi - New Hindi Shayari



Summer Quotes

🌄 गज़ब की 🌅 गर्मी  🌅 हैं,
दिल करता हैं कि...
.
कम्बल ओढ़ के आत्महत्या कर लूँ. 😠 😭 😠 😭 

summer quotes funny

Arz Hai Na Muskurane Ko Jee
Chahta Hai Na Kuch Khane Peene,
Na Sone Ko Jee Chahta Hai
Ye Garmi Ab Bardaast Nahi
Hoti Sab Chhod Kar Ab
Shimla, Chale Jane Ko
Jee Chahta Hai. Happy Summer.


बंद आँखें करूँ और ख़्वाब तुम्हारे देखूँ
तपती गर्मी में भी वादी के नज़ारे देखूँ



🌄 गर्मी 🌄 और  ‪😍  प्यार‬ 😍  ‪जब हद‬ से ज्यादा बढती हैं तो क्या होता हैं ❓
.
.
सबसे पहले‬ ‪कपडे‬ ही ‪उतरते‬ है...😃 😄 😃 😄 


जिंदगी ‪झंड‬ है
फिर भी ‪ धंमड़‬ है..
.
‪दिल्ली‬ मे तो है ‪#‎गर्मी‬.
‪हरियाणे‬ में ‪ठंड‬ है


फिर वही लम्बी दो-पहरें हैं फिर वही दिल की हालत है
बाहर कितना सन्नाटा है अंदर कितनी वहशत है

भारी गर्मी पड़नी शुरु हो गयी है,
और लड़कियाँ “सुलताना डाकू” बने घुमने लगी है…
.
.
कभी कभी तो पता नहीं चलता है कि
साला ये अपना इलाका है या
“चंबल के डाकू” का… ?


🌄 गर्मी‬ ने तो हद ही कर दी....😒 😒
अब तो ‪ मच्छर‬ भी 👂 कान 👂 के पास आकर पूछता है ❔
.
👉  सुन भाई तेरा  ‪खून‬ ठंडा तो है ना ❔ 😠😠


#‎गर्मी‬ आ रही है......!!!
.
‪#‎लड़किया‬ जहाँ ‪#‎खुश‬ हैं कि अब बिना ‪ ‎स्वेटर‬ के
अपने ‪#‎फैशन‬ वाले ‪‎कपड़े‬ पहन कर ‪ घूम‬ सकती हैं।
.
वही ‪#‎लड़के‬ दुखी है कि बिना ‪#‎जैकेट‬ के
ठेके से ‪बोतल‬ कैसे लायेंगे..…?

summer quotes funny

धूप की गरमी से ईंटें पक गईं फल पक गए
इक हमारा जिस्म था अख़्तर जो कच्चा रह गया


अप्रैल शुरू होते ही परिवार के
“बेरोज़गार सदस्यों”
के जिम्मे दो और बड़े काम जुड़ जाएंगे,
.
“फ्रिज में बोतल भर के रखना”
और
“कूलर में पानी भरना…..”

Summer Quotes


👉 सुनो भाई
शरीफ तो मैं इतना‬ था कि........
कभी ‪‎कमीज़‬ के ‪बटन को नही खोला‬…
.
.
कम्बखत इस ‪ 🌅 ‎गर्मी‬ ने
सलमान खान‬ बना ‪डाला…😒 😒 


रोये वो इस कदर हमारी
‪लाश‬ से लिपटकर
लाश खुद उठ कर बोली जा तु ‪#‎मर‬
जा पहले
ऊपर ही चढे जा रही है इतनी
‪#‎गरमी‬ मे.


बहुत कम बोलना अब कर दिया है
कई मौक़ों पे ग़ुस्सा भी पिया है


संता (बंता से) – कल रात तुम अपने बच्चे को बहुत पीट रहे थे,
आखिर ऐसी क्या गलती हो गई उससे?
.
बंता – दरअसल 15 दिन बाद उसका रिजल्ट आने वाला है
और मैं आज ही 1 महीने के लिए
Tour पर जा रहा हूं…

summer quotes funny

🌄 गर्मी और बीबी एक जैसी ही होती है.
इनका  पारा बढ़ते ही..
.
.
अच्छे अच्छो का पसीना छूटा  देती हैं 😭 😔 😭


साला ऐसा लग रहा है,
जैसे ‪#‎गर्मी‬ नहीं ‪कटटप्पा‬ आ गया हो....
क्योंकी अब तो ‪रजाई‬ वाला   season गया....
अब ‪  ‎mummy-papa‬ के आने पर,
.
.
अपना ‪#‎mobile‬ कहां chhupaungi.??
मेरी छोडो तुम लोग भी कहाँ छुपाओगे..??


ये सुब्ह की सफ़ेदियाँ ये दोपहर की ज़र्दियाँ
अब आईने में देखता हूँ मैं कहाँ चला गया

Summer Quotes

Admin अपनी पत्नी के साथ सड़क पर घूमने निकला
पत्नी – “बहुत गर्मी है नही…”
.
एड़मीन – हा…
अगर दिन होता तो कहीं छाव में भी बैठ जाते…
.
एडमीन के पास सोलिड दिमाग है भाई…


खतरनाक मई जून की  🌅  गर्मी 🌄  में....
जो ‪‎👲 बन्दे‬ अपने ‪दोस्त‬ की ‪शादी‬ में 👲 उछल 💃 उछल 💃 कर  ‪नाचते‬ हैं.....
उनका ‪ये एहसान ‬ तो बस
.
👧 साली‬  से ‪💑 सेटिंग‬ करवा के ही ‪उतारा‬ जा सकता हैं........😃 😄 😃 😄 


‎गर्मी‬ तो बोहत पढ़ रही है।
फिर भी उनका ‪#‎दिल‬ पिघलने
का नाम ही नहीं ले रहा


शदीद गर्मी में कैसे निकले वो फूल-चेहरा
सो अपने रस्ते में धूप दीवार हो रही है


summer quotes funny


सुनो गौर से पेप्सी वालों,
बूरी नजर ना कोक पे डालो,
चाहे चितना जोर लगा लो,
सबसे आगे होगा निंबू पानी…. निंबू पानी…
हमने पिया है… तूम भी पीयों…

डियर  ‪‎🌄 गर्मी,‬ तुममे बड़ी 🌄 गर्मी है...
.
.
💪 हिम्मत है तो ‪👉 दिसंबर मे आके 👀
 दिखा....😃 😍  😄 


Dear ‪‎गर्मी‬
हिम्मत है तो ‪#‎December‬ मे आके दिखा

Summer Quotes

पड़ जाएँ मिरे जिस्म पे लाख आबले ‘अकबर’
पढ़ कर जो कोई फूँक दे अप्रैल मई जून


अपना समझो या बैगाना,
हमारा तो आपसे रिश्ता है पुराना
इसलिये हमारा फर्ज था आपको बताना
गर्मी शुरु हो गयी है,
इसलिये भाई रोज नहाना…
.
नहीं तो तेरे आजू-बाजू बैठनेवाला
पसीने के बदबू के मारे निकालेगा बहाना…


🌄 गर्मी‬ तो आज बहुत पड़ रही है..
.
.
😉 कमबख्त, फिर भी 👧 उसका  ‪‎दिल‬
पिघलने का नाम ही नहीं लेता.....😡😡😡 


सूरज‬ की ‪गरमी‬ से ‪तालाब‬ ‪खाली‬ होता
है,
‪और‬ हमारी ‪ऐंट्री‬ पर ‎मैदान‬ खाली
होता है ।। My Attitude

summer quotes funny

आते ही जो तुम मेरे गले लग गए वल्लाह
उस वक़्त तो इस गर्मी ने सब मात की गर्मी


गर्मी के दोहे :
पंखा देखत रात गयी,
आई न फिर भी लाईट….
.
गाते रहे मच्छर कान मैं
“पार्टी ऑल नाईट”


🌄  गर्मी‬ आते ही
‎जहाँ  👧 लड़किया‬ ‪खुश‬ हैं कि...
अब बिना ‪ ‎स्वेटर‬ के अपने ‪‎👗 फैशन‬ वाले ‪‎कपड़े‬ पहन कर ‪ घूमेंगी...
.
.
वही ‪‎बेचारे 👷 लड़के‬ दुखी है.....
साला बिना ‪#‎जैकेट‬ के 👉  ठेके से दारु की ‪बोतल‬ कैसे लायेंगे.

summer quotes funny

लगता सूर्य देवता की बीवी भी मई मे मायके
जाती है..तभी तेवर बदल जाते है इनके !!


गर्मी में तेरे कूचा-नशीनों के वास्ते
पंखे हैं क़ुदसियों के परों के बहिश्त में


एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, “आज रात मैं छत पे सोऊँगा !”
फिर क्या…
100 मच्छरों ने Like कर दिया…!!!


काश एसा भी होता❔
 🌇 सूरज की भी 👩 बीवी होती, 😵 😰
.
.
कम से कम  उसे थोड़ा 👉 कंट्रोल में तो 👊 रखती…😃 😍 😄 


आज रोने दो ‪यारो‬ कोई न रोकना
ये ‪गर्मी‬ का ‪#‎मौसम‬ है
शायद मेरे ‪रोने‬ से ‪जमीं‬ को ‪#‎सुकून‬ मिल जाए...!

Summer Quotes


तू जून की गर्मी से न घबरा कि जहाँ में
ये लू तो हमेशा न रही है न रहेगी


Viru छत पर दारू पीकर चिल्ला रहा था,
कुत्तों कमीनों…
मैं तुम्हारा खून पी जाऊंगा”
.
वहां Basanti आई और पूछा – “क्यों चिल्ला रहे हो ?”
Viru – “साले… ये बड़े Show Room वाले धोख़ेबाज है,
मैंने उनसे 2 टन का AC. खरीदा,
घर आकर वजन किया तो
तीचा आईया…
सिर्फ 13 किलो का निकला.


🌅 गर्मी में घर में बैठे  👲 👳  बेरोजगारों को भी,
काम मिल जाता हैं ❓.................
.
फ्रिज में पानी की 👉 बोतल भर के रखना...
और कूलर में 👉 पानी भरना...😨😔 😵 😰 


इतनी ‪#‎गर्मी‬ और ‪धुप‬ में भी
जो ‪‎बन्दे‬ अपने ‪दोस्त‬ की ‪#‎शादी‬ में ‪#‎नाचते‬ हैं। .. . . . .
उनका ‪अहसान‬ तो
'‪साली‬ से ‪सेटिंग‬ करवा के ही ‪उतारा‬ जा सके........

summer quotes funny


दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए
वो तिरा कोठे पे नंगे पाँव आना याद है


Read also