- alone shayari
- Attitude Quotes
- Attitude Status
- Beautiful Love Shayari
- Best Friend Poems
- Brahman Status
- Chanakya Niti
- Chanakya niti quotes
- English Quotes
- Friendship Shayari
- Funny Jocks
- Funny Shayari in hindi
- good morning
- Good Night Shayari
- gulzar poetry
- gulzar Shayari
- Happy Birthday
- Happy Navratri
- Happy New Year Shayari
- i love you shayari
- Jija Sali Jokes
- Jija Sali shayari
- John Elia Poetry
- katha
- Love Sad Shayari In Hindi
- Love shayari
- Love Shayari Image In Hindi
- Love Shayari Images in Hindi
- Love Shayari In Hindi for girlfriend
- Love Shayari Status
- Love Urdu Shayari
- Maa Baap Shayari
- Mahakal Status
- Marathi Shayari
- Motivational Shayari
- Motivational thoughts in hindi
- nafrat shayari
- New Hindi Shayari
- NewHindiShayari
- Nice shayari
- quotes
- radha krishna shayari
- Real Love Shayari
- romantic shayari
- Sad Shayari
- Sad status
- Shadi Vidai Shayari
- Shayari Ki Dayari
- shayari On Life
- South Indian Movies
- Summer Quotes
- suprabhat
- Tanhai Shayari
- True Love Shayari Images
- Two Line Shayari
- Very Funny Jocks
- Very Sad Shayari
- Whatsapp status
- william wordsworth Poetry
- wishes
- Zindagi Shayari Hindi
120+ Hindi Shayari On Positive Attitude [2021] | Best Collection
New Hindi Shayari
0 Comment
इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर कर रहे है Hindi Shayari On Positive Attitude 100+ Positive Attitude Status 2021, Positive attitude quote, positive thinking quotes positive attitude shayari इन ऐटीट्यूड कोट्स, शायरी, स्टेटस को शेयर करना ना भूले। तो चलिए पढ़ते है Hindi Shayari on Positive Attitude Quotes Hindi.
Hindi Shayari On Positive Attitude 100+ Positive Attitude Status 2021
जैसे हो वैसे ही रहा करो, क्योंकि,ओरीजनल की कीमत कॉपी से ज्यादा होती है।।
बड़े महँगे किरदार है ज़िंदगी में साहिब,समय-समय पर सबके भाव बढ़ जाते हैं।।
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता,हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है।
लहरों को साहिल की दरकार नही होती, हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होतीजलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा, उजाला देने वालों की कभी हार नही होती.।
मेरा टाइम बदलेगा रुतबा नहीं, तेरी क़िस्मत बदलेगी लेकिन औकात नहीं।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ कैसे टूट जाए किसी को कुछ पता नहीं।
हुत खूश रहता हू आजकल मैं,क्योकि अब मैं उम्मीद खुद से रखता हू औरो से नहीं।
अकड़ की भी औकात होती है।
जो कुछ होता है, अच्छे के लिए होता है.फिर क्यूँ कोई, संकट के समय रोता है.कोई क्यूँ कोसता है हालातों को,और नहीं Control करता अपने जज़्बातों को.
ठोकर लगने के बाद भीअगर इंसान को चलना ना आयेतो इसमें सिर्फ और सिर्फइंसान का दोष है
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
लोगों के रुकने मत रुको👑 क्योंकिजिंदगी उनके नहीं 💪तुम्हारी पलटेगी
सफल तो मैं आज भी हूं👑 पर जो अंदर की खुशी हैतब वह मिल जाए मेरे लिए वही असली 🏋️♂️सफलता है
अच्छे विचारों का असर, आज कल इसलिए नहीं होता,क्यूंकि लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दूसरों के लिए है।।
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,मैं खुद ही लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो,मुझे बदनाम करने का बहाना ढूढ़ते क्यों हो,मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।।
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारोंना जाने कितने मशहूर हो गयेमुझे बदनाम करते करते।
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं
ये सच हैं की, दुनिया में टेंशन का कोई पैमाना नहीं होता।
ज़माने में अब लोग वफादार कम, अदाकार ज्यादा हो गए हैं।
आग भी क्या अनमोल चीज़ है, बातों से ही लग जाती है।
मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना,नाराज वो होते है जिन्हें खुद पर गुरूर होता है।
अगर खुदा से इतना कुछ मिला है,वह कुछ ले भी ले तो क्या गिला है.ज़िन्दगी तो बस चलते रहने का नाम है,इसीमे, खूबसूरत जीवन का सिलसिला है.
हर किसी की नज़र में आपबेदागी नहीं हो सकतेकोशिश कीजिये कि बस खुदकी नज़रों में आप पर दाग ना हो
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
मिलने को तो रास्ते में तुम्हें कितने कुत्ते 🧎♂मिलेंगेपर उनकी बातों को तुम कुत्तों👑 की तरह ही लेना होगा
मेरा अनुभव☝️ मेरी सफलता 👑को सुनहरा बनाता है
जगह पर हमेशा खामोश रहना,जहाँ दो कोड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते है।।
आधी पौनी बातों को मैं नहीं मानता,चुप हूँ, क्योंकि सच नहीं जानता।।
ज़मीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी,पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
हम ना बदलेंगे, वक़्त की रफ़्तार के साथ,जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।
ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,देखने वाले तो सिर्फ और सिर्फ स्टेटस देखते है।
इंसान की जिम्मेदारियां एक कठिन इम्तेहान होती है,जो शख्स शिद्दत से निभाता है न, उसी को ये परेशान करती हैं।
बहुत वक्त के बाद आया है ये वक्त।
मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है,कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया।
करते रहो मेहनत, ज़रूर फल मिलेगा।आज मिले ना मिले, पर कल मिलेगा।ज़िन्दगी बहुत लम्बी किताब है जनाब !पढ़ते रहो हर पन्ना, ज़रूर हल मिलेगा।
अभी कांच हू तो सबकोचुभता हु मैंजिस दिन आइना बन जाऊँगासारी दुनिया देखने आएंगी
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।
छोड़ दो ☝️ उन लोगों का साथजो ना तो तुम्हारी🤲 इज्जत करते हैं ना तुम्हारे🏃🏻♂️ काम की
तोहमतो का बाज़ार बड़ा चलने लगा है,आदमी को आदमी अब खलने लगा हैं।।
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है।।
नफरत कमाना भी आसान नहीं हैं इस दुनिया में,बहुत सी खूबियाँ रखनी पड़ती हैं किसी की आँखों में खटकने के लिए।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते,कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते।
अगर अंजाम की परवाह होती मुझे, तो मोहब्बत करना ही छोड़ देती मै,जिद्द तो मेरे प्यार में है , और जिद्द की बड़ी ही पक्की हूं मै।
आज-कल फ़ालतू के Ego वाले Attitude में तो सब रहते हैं,ज़रा लोगो के दिलो में रहने की भी तकलीफ उठालो।
दरिया बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है,मगर जरिया बनकर किसी को बचाए तब बात बने।
आजकल हर कोई अपना बनता है,लेकिन सिर्फ बातों से।
अगर बन नहीं रहा तुम्हारा कोई काम,लेलो थोड़ा उस काम से विराम।पता लगाओ कि कहाँ कमी रह गयी,जब तक ना पता लगे, तो मत लो आराम।
सिर्फ कुछ चाहने से कुछ नहीं होताअगर वाकई कुछ चाहना हैतो मेहनत और सब्र को चाहना होगा
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
जो लोग तुम्हारा आज मजाक उड़ा 🏃🏻♂️रहे हैंकल उनकी जिंदगी ही मजाक🙏 बन जाएगी
व्यक्ति जितनी लोगों को 🙏कहने से हार जाता है
रहो हमेशा मौत से बेखबर,हसते हुए चलो ये हैं ज़िन्दगी का सफर।।
जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे ,कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते।।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
ख्वाहिशे भले “पिद्दी” सी हो परउसे पूरा करने के लिए दिल “जिद्दी ” होना चाहिए।
अगर फक्र से जीना हैं तो? किसी की ज़िन्दगी में रोड़ा नहीं “स्पीड ब्रेकर” बनो।
इंसान दूसरों को बदलने से अच्छा है पहले अपने आप को बदले।
अपनी शख्सियत का भाला मैं क्या मिसाल दू यारो,ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते-करते।
मंजिले भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है।देखते है कल क्या होगा, इरादे भी जिद्दी है।
अच्छी सोच का अच्छा फल मिलता है,हर मुश्किल का समय पर हल मिलता है.तकलीफें तो आती-जाती है ज़िन्दगी में,मगर सच्चा इंसान हर स्थिति में खिलता है.
आप हर जंग जीत सकते हैमगर जंग जीतेने के लिएपहले आपको जंग लड़नी पड़ेगी
किसकी मजाल थी जो हमको खरीद सकता था,हम तो खुद ही बिक गए हैं खरीदार देख कर।
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।
मेरा आज खराब सही लेकिनमेरी 🧎♂मेहनत से मेरा भविष्य जरूर👑 उजागर होगा
सुधारना☝️ तो बहुत कुछ चाहता हूं मगरलोगों की सोच के🧎♂ सामने सब धुंधला😡 दिखाई देना लगता है
शिकवे तो सभी को है जिंदगी से साहब..पर जो #मौज में जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते।।
आजकल जो अपने है वो दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं।।
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहेहम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।
अरे मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,हम आईना ज़मीं पर रखकर आसमां को कुचल देते हैं।
क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता हैअच्छे लोग तो अपने आप शर्म से ही मर जाते हैं।
अहमियत दी तो कोहिनूर 💎 खुद को मानने लगे,कांच के टुकड़े भी क्या खूब वहम पालने लगे।
सिर्फ कपडे ही नहीं सोच भी ब्रांडेड होनी चाहिए।
बेशक तुम्हारे बिना जिन्दगी काट सकते है।लेकिन जिन्दगी जी नहीं सकते, ऐसा मैं बिलकुल नहीं मानता।
ज़िन्दगी में तो गम आने ही आने है,ये तो इंसान की इम्तिहान के बहाने है.जो इंसान ढूंढ लेता इन मुश्किलों का हल,वो ही आ पाता इन इम्तिहानों में अव्वल।
खूबसूरत है ज़िन्दगी हंसकर जीलोअगर है नज़र खराबतो चश्मा लगा के देखलो
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
Post a Comment
Post a Comment